August 24, 2025, सुप्रीम कोर्ट ने उपभोक्ता फोरम के सभी …
August 24, 2025, सुप्रीम कोर्ट ने उपभोक्ता फोरम के सभी आदेशों को सिविल कोर्ट डिक्री जैसा लागू करने का ऐतिहासिक फैसला सुनाया, जिससे लाखों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी. सुप्रीम कोर्ट ने उपभोक्ता अधिकारों से जुड़ा एक अहम फैसला सुनाते हुए साफ कर दिया है कि उपभोक्ता फोरम केवल अंतरिम आदेश ही नहीं, बल्कि अपने सभी आदेशों को लागू करा सकते हैं. अदालत ने कहा कि उपभोक्ता फोरम के आदेशों को अब सिविल कोर्ट के डिक्री की तरह लागू माना जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से 18 साल से जारी खामी दूर हो गई. इसके साथ ही उन लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, जिन्हें अब तक केवल कागज़ पर ही न्याय मिलता था, व्यावहारिक रूप से नहीं. जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस राजेश बिंदल की बेंच ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाते हुए कहा कि 2002 में उपभोक्ता संरक्षण कानून में किए गए संशोधन ने उपभोक्ता फोरम की ताकत को गलत तरीके से सीमित कर दिया था. दरअसल, उस संशोधन में ‘हर आदेश’ शब्द की जगह ‘अंतरिम आदेश’ लिख दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने माना कि यह बदलाव उपभोक्ताओं के लिए भारी नुकसानदेह साबित हुआ और 2019 में संसद की तरफ से सुधार किए जाने तक यह स्थिति बनी रही. अदालत ने साफ किया कि 1986 के कानून की धारा 25 को इस तरह पढ़ा जाना चाहिए कि उपभोक्ता फोरम किसी भी आदेश को लागू करा सके. सुप्रीम कोर्ट बेंच ने कहा, ‘न्याय पाने वाले उपभोक्ता को यह महसूस होना चाहिए कि उसे वास्तव में न्याय मिला है, केवल कागजों पर नहीं.’
- Aug. 26, 2025
- Created By: Aisha Amin